जानिए, प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना की पूरी जानकारी | प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना क्या है
प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना | प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना क्या है | प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के लाभ | PMMVY Form 1-a in Hindi pdf
इस लेख में हम जानेंगे कि प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना क्या है और इसके लाभ, योग्यता, नियम व शर्तें, दस्तावेज और ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन की पूरी प्रकिया क्या है, जिन्हें हम आगे विस्तार से जानेंगे।
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कर लें
समय-समय पर जनहित की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार की तरफ से कुछ योजनाएं चलाई जाती हैं, लेकिन इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए लोगों को इनके विषय में जानकारी होना भी आवश्यक होता है। ऐसी ही गर्भवती महिलाओं के लिए एक योजना है: प्रधानमंत्री मातृत्व (मातृ) वंदना योजना।
प्रधानमंत्री मातृत्व (मातृ) वंदना योजना क्या की जानकारी | Pradhan Mantri Matri Vandana Yojana (PMMVY 2021)
प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना को पहले हम ‘इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना (IGSMY)‘ के नाम से जानते थे, जो कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शुरूवात की गई थी। इसका उद्देश्य गरीब गर्भिणी (Pregnant) व स्तनपान कराने वाली माताओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना था।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने के बाद, इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना (IGSMY) में पुन: संशोधन करके, इसे जनवरी 2017 में लॉन्च किया गया, जिसे हम ‘प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY)‘ के नाम से जानते हैं। इस योजना के अन्तर्गत गर्भिणी व स्तनपान कराने वाली माताओं को प्रोत्साहन व पोषण सहायता राशि प्रदान की जाती है।
आप यहां से PMMVY Scheme Implementation Guidelines का PDF Format डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।
प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना की संक्षिप्त जानकारी | Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana 2021
प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना का विवरण निम्न प्रकार है:
1. | योजना का नाम (Scheme Name) | प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना |
2. | योजना की घोषणा (Scheme Announced In) | सन 2016 में |
3. | योजना का लांच (Scheme Launched By) | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
4. | योजना की अधिकारिक तौर पर शुरुआत (Scheme Official Started In) | 1 जनवरी 2017 से |
5. | योजना की देखरेख (Scheme Supervised By) | महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा |
6. | अधिकारिक वेबसाइट (Official Website) | www.pmmvy-cas.nic.in |
7. | योजना का लाभ (Financial assistance) | 5000 रूपये की पोषण सहायता राशि |
8. | अतिरिक्त लाभ (जननी सुरक्षा योजना) | 1000 रूपये तक की प्रोत्साहन राशि |
प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना का मुख्य उद्देश्य | Pradhan Mantri Matri Vandana Yojana Aim In Hindi
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य देखभाल, पोषण व उनके सुरक्षित प्रसव कराने के अलावा स्तनपान कराने वाली माताओं व शिशुओं के स्वास्थ्य देखभाल व पोषण पर केंद्रित योजना है।
प्रधान मंत्री मातृत्व (मातृ) वंदना योजना का मुख्य उद्देश्य ऐेसी गर्भवती या स्तनपान कराने वाली माताओं को पोषण सहायता राशि प्रदान करना है, जो कि आर्थिक रूप से कमजोर हैं।
गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य और खानपान पर विशेष ध्यान नहीं दे पाती हैं, इसके कारण आगे चलकर उन्हें कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। गर्भ में पल रहे शिशु को अपनी मां के द्वारा ही आवश्यक पोषण प्राप्त होता है, यदि गर्भ में पल रहे शिशु को सही पोषण नहीं मिल पाता है, तो वह कुपोषण (Malnutrition) का शिकार हो सकता है।
माताओं व बच्चों के इन्हीं कमियों को दूर करने के लिए यह योजना बनाई गई है, क्योंकि यदि मां स्वास्थ्य अच्छा होगा, तभी नवजात शिशु भी स्वस्थ पैदा होगा।
यह भी पढ़ें:
जानिए, भारत में कौन-कौन सी मेडिक्लेम पॉलिसी हैं और उनका क्या उपयोग है।
प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ | Benefits of Pradhan Mantri Matri Vandana Yojana In Hindi
इस योजना के अंतर्गत निम्न लाभ मिलते हैं:
- प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत गर्भवती या स्तनपान कराने वाली माताओं को 6000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो उन्हें अलग-अलग समय-अन्तराल पर तीन किश्तों में मिलती है।
- इस योजना के अन्तर्गत मिलने वाले आर्थिक मदद से माताएं अपनी व अपने नवजात शिशु की अच्छे से स्वास्थ्य देखभाल कर पाएंगी।
- इस योजना के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को मिल रही आर्थिक मदद से, पौष्टिक व संतुलित आहार की व्यवस्था हो सकेगी और साथ ही उन्हें स्वास्थ्य से संबंधित आवश्यक सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।
- यदि गर्भवती महिला सही व पौष्टिक आहार प्राप्त करेगी, तो इससे शिशु को कुपोषण का शिकार होने से बचाया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें:
जानिए, चेहरे से मुंहासे या पिंपल्स को हटाने के लिए आसान घरेलू उपाय क्या हैं।
पीएमएमवीआई योजना में दी जाने वाली किस्तें | PMMVY Instalments Details In Hindi
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत दी जाने वाली पोषण सहायता राशि तीन क़िस्तों में अदा की जाती है, जो निम्न प्रकार है:
PMMVY की पहली क़िस्त : जब किसी प्रेगनेंट महिला या अभी तुरंत के पैदा हुए शिशु की माता ने किसी हेल्थकेयर सेंटर या आंगनवाड़ी में अपना रजिस्ट्रेशन कराया हो, तब वह प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की पहली क़िस्त के लिए दावा कर सकती है, जिसके तहत गर्भवती महिला को 1000 रूपये की पोषण सहायता राशि दी जाती है।
PMMVY की दूसरी क़िस्त : गर्भावस्था के दौरान गर्भ में पल रहे शिशु की प्रगति की जांच के लिए किया जाने वाला नेटल परीक्षण बहुत ही आवश्यक होता है। इस प्रकार कम से कम प्रसव पूर्व एक जांच के बाद (गर्भावस्था के 6 महिने पूरे होने के बाद), वह गर्भवती महिला प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की दूसरी क़िस्त के लिए दावा कर सकती है, जिसके अंतर्गत 2000 रूपये की पोषण सहायता राशि दी जाती है।
PMMVY की तीसरी क़िस्त : शिशु के स्वस्थ रूप से जन्म लेने के बाद, जब हेल्थ केयर सेंटर से उसका जन्म प्रमाण पत्र बन जाता है और शिशु के प्रथम चरण का टिकाकरण (BCG, OPV, DPT, Hepatitis-B या इसके समतुल्य) लगने के बाद, आप प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की तीसरी क़िस्त के लिए दावा कर सकते हैं, जिसके अंतर्गत 2000 रूपये की पोषण सहायता राशि दी जाती है।
प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना की पात्रता की नियम व शर्ते | Who is Eligible for PMMVY In Hindi
PMMVY योजना की पात्रता व नियम-शर्तें निम्न प्रकार हैं:
1. यदि कोई महिला पहली बार गर्भवती हुई है, तो वह इस योजना का लाभ ले सकती है।
2. इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र उन्नीस वर्ष अथवा इससे ऊपर होना चाहिए।
3. एक जनवरी 2017 या उसके बाद की गर्भवती महिलाएं इस योजना के अंतर्गत आएंगी।
4. प्रेगनेंसी की स्थिति की जांच व पुष्टि महिला के अंतिम मासिक धर्म की अवधि के अनुसार की जाती है।
5. इस योजना के अन्तर्गत रजिस्टर करने वाले आवेदक महिलाओं को केवल एक बार ही आर्थिक सहायता दी जाएगी।
6. योजना की पहली किस्त प्राप्त करने के बाद, यदि किसी कारणवश नवजात शिशु की मृत्यु हो जाती है, तो अपनी अगली प्रेगनेंसी के दौरान महिला अपनी दूसरी तथा तीसरी किस्त प्राप्त कर सकती है।
7. यदि किसी महिला ने हाल ही में शिशु को जन्म दिया है, तो वह भी इस योजना का लाभ ले सकती है।
8. मातृ वंदना योजना का लाभ वे महिलाएं नहीं ले सकती हैं, जो आर्थिक रूप से सक्षम हों और जो राज्य या केंद्र सरकार की किसी विभाग में कार्यरत हों।
प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents required for PMMVY In Hindi
प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के लाभ के लिए निम्न दस्तावेज जरूरी हैं:
- माता-पिता का आधार कार्ड (Aadhar Card)
- माता पिता का आईडी कार्ड (यदि आधार कार्ड उपलब्ध ना हो)
- महिला का MCP Card (Mother and Child Protection Card)
- बैंक खाते का डिटेल्स (Bank Account Details)
- माता का आयु प्रमाण पत्र (Age Certificate)
- राशन कार्ड (Ration Card)
- शशु का जन्म प्रमाण पत्र (Baby Birth Certificate)
प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत मिलने वाले किस्त का विवरण
प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत मिलने वाले किस्त का विवरण निम्न प्रकार है:
नगद ट्रांसफर (बैंक खाता में) | कब | कितना रूपया |
प्रथम किस्त | पहले रजिस्ट्रेशन के बाद | 1000 |
दसरा किस्त | कम से कम एक प्रसव के पूर्व जांच के बाद (गर्भधारण के 6 महिने के बाद) | 2000 |
तीसरा किस्त | 1. बच्चे के जन्म के बाद एवं 2. BCG, OPV, DPT एवं Hepatitis-B या इसके समतुल्य टीकाकरण के बाद | 2000 |
अंतिम किस्त | जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत किसी अस्पताल में प्रसव के उपरान्त | 1000 |
प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के लिए आवेदन | Registration for PMMVY In Hindi
PMMVY योजना के लाभ के लिए आप दों तरीकों से आवेदन कर सकती है:
- प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन
प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें | Registration for PMMVY Online In Hindi
जैसा कि आप जानते हैं, कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि तीन किस्तों में मिलती है। इसके लिए हमें अलग-अलग किस्त के लिए अलग-अलग आवेदन भी करने होते हैं।
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे आपको PMMVY के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
- इसके बाद आपको इस पोर्टल पर Beneficiary Login पर क्लिक करेंगे।
- अब नए पेज में For Registering New User का ऑप्शन मिलेगा, वहाँ क्लिक करेंगे।
- इसके बाद नए पेज में Direct Beneficiary User Creation में अपना बेसिक डिटेल्स देकर नीचे Register पर क्लिक करेंगे।
- इसके बाद आपको PMMVY पोर्टल पर अपने Email Id और Password की सहायता से लॉगिन कर लेना है।
- इसके बाद New Beneficiary ऑप्शन पर क्लिक करके, नए पेज पर अपने सभी जरूरी डिटेल्स देने होंगे, जैसे Basic Details, Present Address, Bank / Post Office Account Details आदि देने होंगे।
- अब सभी डिटेल्स भरने के बाद Declaration पर टिक करके, नीचे Verify पर क्लिक करेंगे।
- इसके बाद आपका बेनेफिसियरी अप्लिकेशन फॉर्म आगे अप्रूवल के लिए सेंड कर दिया जाता है और इस प्रकार सब कुछ सही होने पर, सक्षम अधिकारी द्वारा कुछ ही दिनों में इसे अप्रूव कर दिया जाता है।
PMMVY योजना की पहली किस्त के लिए आवेदन करने के बाद, इसका ब्लॉक स्तर पर वैरीफिकेशन होता है, जिसमें 30 दिन का समय लग सकता है और वैरीफिकेशन हो जाने के बाद लाभार्थी महिला के बैंक खाते में इस योजना की पहली क़िस्त भेज दी जाती है।
PMMVY के दूसरे और तीसरे क़िस्त के लिए ऑनलाइन आवेदन
महिला के प्रसव के पहले, कम से कम एक स्वास्थ्य जांच हो जाने पर (प्रेगनेंसी के 6 महिने बाद), प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना की दूसरी क़िस्त के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
इसके लिए पुन: PMMVY की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने पहले के बनाये हुए Email ID व Password की सहायता से लॉगिन करके, PMMVY की Form 1B को भरकर इस आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होता है।
इसी प्रकार जैसा कि पहले भी बताया गया है, कि महिला के प्रसव के बाद, शिशु का जन्म प्रमाण पत्र (Baby Birth Certificate) बन जाने पर और प्रथम चरण का टीकाकरण के दौरान, प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना की तीसरी किश्त के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
इसके लिए भी पूर्व की भांति PMMVY की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करके, Form 1C को भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरा करना होगा।
प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन | Offline Registration For PMMVY In Hindi
प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के लाभ के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में सबसे पहले अपने नजदीकी आंगनवाड़ी सेंटर या स्वास्थ्य जांच सेंटर पर जाकर आपको PMMVY योजना के लाभ के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होता है।
यहाँ आपको प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिल जाता है। आप चाहे तो यह फॉर्म PMMVY के ऑफिशियल वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
पूर्व में बताए गए निर्देश के अनुसार इस योजना के पहले, दूसरे व तीसरे क़िस्त के लिए ऑफलाइन आवेदन भरा जाता है। इसके लिए अलग-अलग समयान्तराल पर PMMVY के Form 1A, Form 1B तथा Form 1C को भरकर आंगनवाड़ी या स्वास्थ्य जांच सेंटर पर जमा करना होता है।
इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी स्वास्थ्य जांच केंद्र पर एएनएम कार्यकत्री या आंगनवाड़ी सेंटर से संबंधित कार्यकत्री से मिल सकते हैं, जिसके लिए आपकी पूरी सहायता की जाएगी।
आपको हमारा यह लेख कैसा लगा, अपनी प्रतिक्रिया हमें Comment Box में जरूर दें। यदि आपका कोई सुझाव या प्रश्न है तो आप हमें email भी कर सकती हैं, और साथ ही आप हमें अन्य Social Media हैंडल्स पर भी Follow कर सकती हैं, जिनका लिंक आपको नीचे Contact Us में मिल जाएगा।
आप हमारे First Baby पैरेंटिंग वेबसाइट को सब्सक्राइब अवश्य करें, जिससे हम जब भी ब्लॉग पोस्ट अपडेट या पब्लिश करें, आपको तुरन्त नोटिफिकेशन प्राप्त हो सके। इसके लिए नीचे बेल आइकन पर क्लिक करें।
धन्यवाद !
यह भी पढ़ें :-
जानिए, प्रेगनेंसी में ICT Test कब और क्यों की जाती है?
जानिए, प्रेग्नेंसी टेस्ट के घरेलू नुस्खें क्या-क्या हैं, पूरी जानकारी।
प्रेगा न्यूज प्रेग्नेंसी कीट का Use कब और कैसे करते हैं, यह कैसे काम करती है, जानें पूरी जानकारी
i Can Pregnancy Kit कैसे इस्तेमाल करते हैं, जानें पूरी जानकारी।
मेडिक्लेम कार्ड क्या होता है और इसका कैसे उपयोग किया जाता है, जानें पूरी जानकारी।
Black Fungus kya hai इसके लक्षण और रोकथाम के क्या उपाय हैं
Yellow Fungus क्या है, इसके लक्षण व बचाव के उपाय क्या हैं
बच्चों में Post COVID Syndrome क्या है और इसके लक्षण व बचाव के क्या-क्या उपाय है