Menu

Homemade Pregnancy Test In Hindi | घरेलू नुस्खों द्वारा प्रेगनेंसी टेस्ट

घरेलू नुस्खों द्वारा प्रेगनेंसी टेस्ट | Homemade Pregnancy Test In Hindi | Pregnancy Test At Home Without Kit In Hindi | Pregnancy Test ke Gharelu Upay In Hindi

इस लेख में हम जानेंगे कि घरेलू नुस्खों द्वारा प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैं (Homemade Pregnancy Test In Hindi) या घर पर बिना प्रेगनेंसी किट के प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें (Pregnancy Test At Home Without Kit)

यहाँ हम कुछ आसान घरेलू नुस्खों के विषय में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप बिना प्रेगनेंसी किट के अपना Pregnancy Test कर सकती हैं। 

होममेड प्रेगनेंसी टेस्ट | प्रेगनेंसी टेस्ट करने के घरेलू उपाय

वास्तव में नीचे बताए गए घरेलू नुस्खों द्वारा किये गये प्रेगनेंसी जाँच अधिक विश्वसनीय या सटीक नहीं होते हैं, लेकिन कुछ हद तक ये नुस्खें सही भी होते हैं। आमतौर पर गर्भावस्था जाँच के इन घरेलू नुस्खों को मेडिकल साइंस मान्यता नही देता है। 

Homemade Pregnancy Test In Hindi

यदि समय पर आपके पास प्रेगनेंसी टेस्ट किट उपलब्ध ना हो तो आप प्रेगनेंसी टेस्ट के इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन किसी भी स्थिति में अपने Pregnancy Test Result को निश्चित करने के लिए घर पर  Pregnancy Test Kit अथवा मेडिकल क्लिनिक जाकर किसी योग्य महिला डॉक्टर से प्रेगनेंसी टेस्ट जरूर कराना चाहिए।

यह भी पढ़ें :

घर पर या अस्पताल में गर्भावस्था जाँच (Pregnancy Test) के कौन-कौन से तरीकें हैं, जानिए पूरी जानकारी।

साबुन से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें | Soap Pregnancy Test | Homemade Pregnancy Test with Soap In Hindi

साबुन की मदद से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए निम्न प्रक्रिया अपनाएँगे-

1. सबसे पहले एक डिस्पोजल गिलास या किसी पात्र में अपना सुबह का पहला मूत्र (Urine) लेना है।

2. अब मूत्र के नमूने में साबुन (Soap) की कुछ मात्रा मिलायें।

3. अब थोड़ी देर प्रतिक्षा करने के बाद पेशाब के नमूने (Urine Sample) का निरीक्षण करें।

4. यदि लिए गए मूत्र के सेंपल में बुलबुले (Bubbles) बनते हैं, तो यह संकेत है कि आप गर्भवती (Pregnant) हैं।

चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें | Sugar Pregnancy Test | Homemade Pregnancy Test With Sugar In Hindi

चीनी (Sugar) की सहयता से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करेंगे-

Homemade Pregnancy Test with Sugar In Hindi

Homemade Pregnancy Test with Sugar In Hindi

1. सबसे पहले आप एक डिस्पोजल गिलास या किसी पात्र में सुबह का पहला मूत्र लें।

2. अब मूत्र के सेंपल में 2 से 3 चमच्च चीनी (Sugar) डालकर घोलें।

3. अब यदि यूरिन सेंपल का निरीक्षण करने पर आप पाती हैं कि पेशाब में चीनी पूरी तरह से घुला नही है, तो यह संकेत देता है कि आप गर्भवती (Pregnant) हैं।

4. यदि चीनी (Sugar) पेशाब में पूरी तरह से घुल जाती है, तो यह संकेत है कि आप गर्भवती नहीं हैं।

टूथपेस्ट से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें | Toothpaste Pregnancy Test | Pregnancy Test with Toothpaste In Hindi

टूथपेस्ट की सहायता से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए आप निम्न स्टेप फॉलो करें-

1. सबसे पहले एक डिस्पोजल गिलास या किसी भी पात्र में अपना सुबह का पहला मूत्र कलेक्ट करें।

2. अब इस मूत्र के सेंपल में घर पर इस्तेमाल किया जाने वाला थोड़ा सा सफेद टूथपेस्ट (Toothpaste) मिलाएँ।

3. अब आप लगभग 1 घण्टे बाद इस मिश्रण को ब्रश की सहायता से हिलाएँ।

4. अब यदि यूरिन व टेथपेस्ट का यह मिश्रण झागदार और नीले रंग का हो जाता है, तो यह संकेत देता है कि आप प्रेगनेंट हैं।

5. यदि इस मिश्रण में कोई झाग ना आये और उसका रंग नीला ना हो, तो यह संकेत है कि आप प्रेगनेंट नहीं हैं।

डेटॉल से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें | Pregnancy Test with Dettol In Hindi

डेटॉल की सहायता से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करेंगे-

1. सबसे पहले एक डिस्पोजल गिलास या किसी पात्र में करीब 20 ml सुबह का पहला मूत्र (Urine) लें।

2. अब यूरिन सेंपल में 20 ml लिक्विड डेटॉल (Dettol) डालकर मिलाएँ।

3. यदि यह मिश्रण (यूरिन और डेटॉल) अलग-अलग हो जाता है, तो यह संकेत है कि आप गर्भवती (Pregnant) हैं।

4. अब यदि इस मिश्रण पूरी तरह आपस में मिल जाता है और यह सफेद रंग का हो जाता है, तो यह संकेत देता है कि आप प्रेगनेंट नहीं हैं।

बेकिंग सोडा से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें | Homemade Pregnancy Test With Baking Soda In Hindi

बेकिंग सोडा की सहायता से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करेंगे-

1. सबसे पहले एक डिस्पोजल गिलास या किसी पात्र में आप सुबह का अपना पहला मूत्र (Urine) कलेक्ट करें।

2. अब यूरिन सेंपल में लगभग 2 चम्मच बेकिंग सोडा (Baking Soda) डालकर मिलाएँ।

3. यदि बेकिंग सोडा, यूरिन के साथ क्रिया करके बुलबुले (Bubbles) बनाए, तो यह संकेत होता है कि आप गर्भवती हैं।

4. इसी प्रकार यदि बेकिंग सोडा, यूरिन के साथ क्रिया करके बुलबुले नही बनाता है, तो इसका मतलब यह है कि आप गर्भवती नहीं हैं।

सिरका (Vinegar) से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें | Homemade Vinegar Pregnancy Test In Hindi

सिरका (Vinegar) की सहायता से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करेंगे-

 

1. सबसे पहले एक डिस्पोजल गिलास या किसी पात्र में अपना सुबह का पहला मूत्र (Urine) लेंगे।

 

2. अब यूरिन सेंपल में थोड़ा सा सिरका (विनेगर) मिलाना है।

 

3. अब यदि यूरिन व विनेगर का मिश्रण कुछ देर बाद अपना रंग बदलता है, तो यह संकेत होता है कि आप गर्भवती (Pregnant) हैं।

 

4. यदि इस मिश्रण का रंग नही बदलता है, तो इसका अर्थ है कि आप प्रेगनेंट नहीं हैं।

ब्लीच (Bleach) से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें | Homemade Pregnancy Test with Bleach In Hindi

ब्लीच (Bleach) की सहायता से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करेंगे-

1. सबसे पहले एक डिस्पोजल गिलास या किसी पात्र में सुबह का अपना मूत्र सेंपल (Urine Sample) कलेक्ट करेंगे।

2. अब इस यूरिन सेंपल में थोड़ा सा ब्लीच पाउडर (Bleach Powder) डालकर मिलाते हैं।

3. यदि युरिन व ब्लीच पाउडर के मिश्रण में बुलबुले (Bubbles) नजर आते हैं, तो इसका संकेत होता है कि आप गर्भवती (Pregnant) हैं।

4. इसी प्रकार यदि इस मिश्रण में कोई बुलबुले (Bubbles) दिखाई नहीं देते हैं, तो इसका मतलब है कि आप प्रेगनेंट नहीं हैं।

इस प्रकार आप आसानी से इन घरेलू उपायों या नुस्खों द्वारा अपना प्रेगनेंसी जांच कर सकती हैं, लेकिन हमारी सलाह है कि अपने प्रेगनेंसी को कन्फर्म करने के लिए आप बाजार में उपलब्ध प्रेगनेंसी टेस्ट किट (Pregnancy Test Kit) का जरूर इस्तेमाल करें तथा इसके उपरान्त अपने गायनेकोलॉजिस्ट (Gynecologist) से भी परामर्श जरूर लें।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा, अपनी प्रतिक्रिया हमें Comment Box में जरूर दें। यदि आपका कोई सुझाव या प्रश्न है तो आप हमें email भी कर सकते हैं, और साथ ही आप हमें अन्य Social Media हैंडल्स पर भी Follow कर सकते हैं, जिनका लिंक आपको नीचे Contact Us में मिल जाएगा।

       धन्यवाद ! ….

यह भी पढ़ें :-

Pregnancy Planning के समय या Pregnancy के दौरान क्या COVID-19 Vaccine सुरक्षित है, जानें एक्सपर्ट्स की सलाह –

प्रेगा न्यूज प्रेग्नेंसी कीट का Use कब और कैसे करते हैं, यह कैसे काम करती है, जानें पूरी जानकारी

मेडिक्लेम कार्ड क्या होता है और इसका कैसे उपयोग किया जाता है, जानें पूरी जानकारी।

कोरोना COVID-19 Vaccine के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रॉसेस क्या है,जानें सम्पूर्ण जानकारी।

Black Fungus kya hai इसके लक्षण और रोकथाम के क्या उपाय हैं

Yellow Fungus क्या है, इसके लक्षण व बचाव के उपाय क्या हैं

बच्चों में Post COVID Syndrome क्या है और इसके लक्षण व बचाव के क्या-क्या उपाय है

 

No Responses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *