Pregnancy Test In Hindi | प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें
Pregnancy Test कब और कैसे करना चाहिए | Pregnancy Test In Hindi | प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें |
वास्तव में किसी महिला के शरीर में ‘HCG हार्मोन‘ की उपस्थिति या अनुपस्थिति से ही इस बात की पुष्टि होती है कि वह महिला गर्भवती (Pregnant) है या नही। FIRST BABY के इस लेख में हम जानेंगे कि Pregnancy Test कब और कैसे करना चाहिए (Pregnancy Test In Hindi)
निश्चत समय पर पिरियड नही आने पर अक्सर महलाओं के मन में यह सवाल उठने लगता है कि क्या वे गर्भवती हैं? इसके पुष्टिकरण के लिए महिला रक्त (Blood) व मूत्र (Urine) में HCG हार्मोन की उपस्थिति और उसके स्तर की जानकारी का पता लगाया जाता है।
प्रेगनेंसी टेस्ट कब करना चाहिए | Pregnancy Test Kitne Din Me Kare In Hindi | Pregnancy test kab kiya jata hai
प्रेगनेंसी टेस्ट की जाँच के लिए Period Cycle Miss हो जाने पर, प्राय: 1 से 2 सप्ताह के मध्य का समय सबसे बेहतर होता है, क्योंकि कभी-कभी महिला को मासिक धर्म 2 से 4 दिन आगे-पीछे भी आ जाता है। इसलिए आपके पिरियड मिस होने के दों से चार दिन बाद प्रेगनेंसी किट से गर्भावस्था की जाँच जरूर करें।
महिला शरीर में ओवुलेशन के समय यौन संबंध के बाद, जब अंडे का शुक्राणु (Sperm) से निषेचन होता है, तो निषेचित डिंब गर्भाशय में स्थापित हो जाता है।
इसके पश्चात ही महिला शरीर में ‘एचसीजी हार्मोन‘ का बनना प्रारम्भ होता है और यह हार्मोन निषेचन क्रिया के लगभग 7 से 14 दिन बाद महिला के मूत्र (Urine) में पाया जाता है। ‘HCG हार्मोन’ की मौजूदगी या गैर मौजूदगी, किसी महिला के गर्भवती होने या नही होने का संकेत देती है।
Pregnancy Test kaise karen | Pregnancy Test at Home In Hindi
प्रेगनेंसी की जाँच दो प्रकार से की जा सकती है –
1. मार्केट में उपलब्ध यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट किट (Urine Pregnancy Test Kit) से आप घर पर ही अपना Pregnancy Test कर सकती हैं।
2. हॉस्पिटल या मेडिकल क्लिनिक जाकर अपने गायनेकोलॉजिस्ट से आप अपने प्रेगनेंसी की जाँच करा सकती हैं।
अस्पताल में आपका तीन तरीकों से प्रेगनेंसी टेस्ट किया जाता है –
- Pregnancy Test by Using Pregnancy Test Kit
- HCG Blood Test
- Ultrasound Test
आइए हम इन्हें नीचे विस्तार से जानते हैं।
Pregnancy Test Kit Use In Hindi | How to use Pregnancy Test Kit at Home In Hindi
Pregnancy Test Kit का उपयोग करने से पहले हमें सबसे पहले किट पर दिए गए दिशा-निर्देश (Instruction) को भलीभाँति पढ़ने के बाद, उसमें दिए गए Instruction के अनुसार Pregnancy Test Kit Use करना चाहिए। प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए भारत में सबसे अधिक Prega News Pregnancy Test Kit और i can Pregnancy Test Kit इस्तेमाल किये जाते हैं। अलग-अलग ब्रांड के Pregnancy Test Kit के दिशा-निर्देश भी प्राय: अलग दिए होते हैं।
उदाहरण के लिए कभी कभी प्रेगनेंसी टेस्ट स्ट्रिप (Pregnancy Test Strip) को पेशाब की धार के बीच रखना होता है, तो कभी आपको Pregnancy Test Kit पर बने हुए खांचे में, ड्रॉपर की मदद से मूत्र की 2 से 3 बूँद डालनी होती है। इनके अलावा कुछ Digital Pregnancy Test Kit में प्रेगनेंसी जाँच करने पर उसमें Pregnant या Not Pregnant लिखा हुआ नजर आता है।
इसी प्रकार कुछ Pregnancy Test Kit में नीली या गुलाबी रेखाएँ दिखती हैं, जिनका अर्थ भी अलग-अलग होता है, जिन्हें हम आगे विस्तार से जानेंगे। इसलिए किसी भी कम्पनी का Pregnancy Test Kit Use करने से पहले, उसके साथ दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए और फिर प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए।
Pregnancy Test Kit Use करने का सही तरीका क्या है | How to Use Pregnancy Test Kit Hindi
Pregnancy Test Kit से Pregnancy Test के लिए, सुबह के समय किये गए पहले Urine Sample को किसी छोटे पात्र में कलेक्ट करने के बाद, Urine Pregnancy Test Kit के साथ दिए गए ड्रॉपर की मदद से यूरिन की 2 से 3 बूँदे, टेस्ट स्ट्रीप पर दिए गए खाँचे में डालना चाहिए। अब 5 मिनट तक इन्तेजार करने के बाद, इसमें बने दूसरे खाँचे में एक या दो हल्की पिंक लाइन दिखाई देती हैं।
इन रेखाओं का अर्थ समझने के लिए आपको Pregnancy Kit के साथ दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए। इस प्रकार टेस्ट के निर्देश के अनुसार आप Pregnancy का पता लगा सकती हैं।
Pregnancy Test Kit इस्तेमाल करने का सही समय क्या है | Which Time To Do Pregnancy Test In Hindi
Pregnancy Test Kit से प्रेगनेंसी की जाँच के लिए सबसे उपयुक्त समय सुबह का होता है, क्योंकि महिला के सुबह के समय के मूत्र में एचसीजी हार्मोन का स्तर सबसे अधिक होता है, जिसकी उपस्थिति या अनुपस्थिति महिला के गर्भवती होने या न होने का संकेत देती है।
Pregnancy Test Kit से Pregnancy Test के लिए कौन-कौन से Precautions रखने चाहिए?
- सबसे पहले Pregnancy Test Kit को किसी मेडिकल स्टोर से खरीदते समय, प्रेगनेंसी टेस्ट किट की Expiry Date को जरूर चेक कर लेना चाहिए। Pregnancy Test Kit की Expiry Date निकल जाने पर यह इनवैलिड या गलत रिजल्ट बता सकती है।
- गर्भावस्था जाँच के समय Pregnancy Test Kit में दिए गए Strip Card, Dropper, व यूरिन कलेक्ट करने के लिए उपयोग किये जा रहे पात्र को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए।
- Pregnancy Test Kit से सही रिजल्ट प्राप्त करने के लिए आपको हमेशा सुबह के पहले Urine Sample लेना चाहिए।
- Pregnancy Test से पहले अधिक मात्रा में पानी, कॉफी या चाय नही लेना चाहिए, क्योंकि इसके कारण आपके शरीर में ‘HCG हार्मोन’ का स्तर कम हो सकता है और आपके द्वारा लिया गया Pregnancy Test Result गलत हो सकता है।
- यदि Pregnancy Test Kit से घर पर जाँच के दौरान Negative रिजल्ट आता है, तो आप तीन दिन के बाद दोबारा यह जाँच करें।
- प्राय: पिरियड मिस होने के बाद से शुरूवात के कुछ दिनों में महिला के यूरिन में HCG हार्मोन लेवल कुछ कम होता है, जिससे प्रेगनेंसी की सही पहचान नही हो पाती है। 72 घण्टे बाद भी Pregnancy Test करने पर यदि रिजल्ट निगेटिव आता है, तो किसी योग्य Gynecologist से जरूर परामर्श लेना चाहिए। हमेशा याद रखें आपके मासिक धर्म (Period Cycle) का समय पर न आने के दूसरे कारण भी हो सकते हैं।
Pregnancy Test Result कितने देर में पता चलता है?
आपको Pregnancy Test Kit के साथ दिए गए Instruction को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद, Pregnancy Test के लिए यूरिन प्रेगनेंसी किट का इस्तेमाल करते समय, परिणाम की जाँच के लिए 5 मिनट तक प्रतिक्षा करना चाहिए। यदि आप 5 मिनट से अधिक समय के बाद Pregnancy Test Kit Strip पर रिजल्ट देखते हैं, तो यह गलत भी हो सकता है, इसलिए हमेशा किट पर दिए गए निर्देश के अनुसार प्रेगनेंसी टेस्ट करें।
क्या Pregnancy Test Kit से प्रेगनेंसी की सटीक जानकारी मिलती है?
यदि आप Pregnancy Test Kit के साथ में दिए गए Instruction के अनुसार अपने प्रेगनेंसी की जाँच करती हैं तो इस प्रकार किये गए Pregnancy Test Result सटीक (Accurate) होते हैं। यदि आपका Period Cycle अनियमित रहता है, तो आपको अपने पिछले सबसे अधिक समयान्तराल वाले Period Cycle के समय के अनुसार Pregnancy Test करना चाहिए। यदि आप गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल करती आ रही हैं और यदि आपने जल्द ही इन गोलियों के इस्तेमाल को रोका है, तो पिरियड मिस होने के बाद भी यदि आपकी Pregnancy Test Result Negative आती है, तो आपको फिर से 3 दिन बाद Pregnancy Test जरूर करना चाहिए।
Pregnancy Test Kit में एक हल्की या गहरी लाइन का क्या मतलब होता है | Negative Result Means In Pregnancy Test Kit
यदि प्रेगनेंसी टेस्ट किट पर एक हल्की या गहरी लाइन दिखाई देती है, तो इसका मतलब है कि प्रेगनेंसी जाँच परिणाम निगेटिव (Pregnancy Test Result Negative) है, यानी आप गर्भवती नहीं हैं।
Pregnancy Test Kit में दो हल्की गुलाबी (Pink) लाइन का क्या मतलब होता है | Positive Result Means In Pregnancy Test Kit
यदि Pregnancy Test Kit पर दो हल्की या गहरी गुलाबी लाइन दिखाई देती है, तो इसका मतलब है कि Pregnancy Test Result Positive है, अर्थात् आप गर्भवती हैं।
Pregnancy Test Kit पर कोई लाइन दिखाई नही देने का क्या मतलब होता है | Invalid Result Means In Pregnancy Test Kit
यदि Pregnancy Test Kit Strip पर कोई भी लाइन दिखाई नहीं देती है, तो इसका मतलब है कि किट खराब है, दूसरे शब्दों में कहें तो प्रेगनेंसी किट इनवैलिड रिजल्ट (Invalid Result) बता रहा है। यह भी हो सकता है कि दूसरे किसी कारण से प्रेगनेंसी किट गलत परिणाम दे सकता है।
- उदाहरण के लिए यदि Pregnancy Test Kit Use करते समय जरूरी साफ सफाई का ध्यान न रखा गया हो।
- जल्दबाजी में Pregnancy Test या Urine Sample लेने में गड़बड़ी करना।
- इसके साथ ही यूरिन सेंपल में HCG हार्मोन लेवल कम होने से भी प्रेगनेंसी किट Invalid Result बता सकता है।
- इन सबके अलावा, ऐसा भी सम्भव हो सकता है कि किसी कारणवश गर्भपात (Abortion) हो गया हो और आपको पता ना चला हो, जिसके कारण Pregnancy Test Kit Result Negative आ सकता है। इसलिए ऐसी स्थिति में महिला को अपने गायनेकोलॉजिस्ट (Gynecologist) से परामर्श जरूर लेना चाहिए।
आपको हमारा यह लेख कैसा लगा, अपनी प्रतिक्रिया हमें Comment Box में जरूर दें। यदि आपका कोई सुझाव या प्रश्न है तो आप हमें email भी कर सकते हैं, और साथ ही आप हमें अन्य Social Media हैंडल्स पर भी Follow कर सकते हैं, जिनका लिंक आपको नीचे Contact Us में मिल जाएगा।
धन्यवाद ! ….
यह भी पढ़ें :-
प्रेगा न्यूज प्रेग्नेंसी कीट का Use कब और कैसे करते हैं, यह कैसे काम करती है, जानें पूरी जानकारी
मेडिक्लेम कार्ड क्या होता है और इसका कैसे उपयोग किया जाता है, जानें पूरी जानकारी।
Black Fungus kya hai इसके लक्षण और रोकथाम के क्या उपाय हैं
Yellow Fungus क्या है, इसके लक्षण व बचाव के उपाय क्या हैं
बच्चों में Post COVID Syndrome क्या है और इसके लक्षण व बचाव के क्या-क्या उपाय है