Menu

[2023] जानें Prega News Kit Use करने का सबसे सही तरीका | Prega News Kit Kaise Use Karte Hain Hindi

प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट | प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें | Prega News Kit Use In Hindi | Prega News Pregnancy Test Kit Kaise Use Kare In Hindi | How to Use Prega News kit In Hindi | प्रेगा न्यूज़ किट यूज़ | प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैं | Prega News Test Kit Kaise Use Kare | Prega News Kaise Use Kare | Prega News Kit Kaise Use Kare | Prega News Kit Use in Hindi

इस लेख में हम जानेंगे कि प्रेगा न्यूज़ टेस्ट किट (Prega News Test Kit) क्या है, Prega News Kit Kaise Use Karte Hain Hindi, प्रेगा न्यूज़ प्रग्नेंसी टेस्ट किट का उपयोग कब और कैसे करना चाहिए और प्रेगा न्यूज़ प्रेग्नेंसी टेस्ट किट का उपयोग कितनी बार करना चाहिए इत्यादि।

Prega News Pregnancy Test Kit

Prega News Pregnancy Test Kit

आप हमें फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
Follow Us On Our Facebook Page

जो महिलाएँ Prega News Kit का पहली बार इस्तेमाल करने जाती हैं, तो उनके मन में इसके इस्तेमाल के विषय में कई तरह के प्रश्न होते हैं, तो आइए इस लेख में हम Prega News Pregnancy Test Kit के इस्तेमाल के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे।

Prega News Pregnancy Test in Hindi | Prega News Pregnancy Test Kit Use In Hindi

प्रेगा न्यूज किट (Prega News Kit) एक प्रकार की होम प्रेगनेंसी टेस्ट किट होती है, जो कि Mankind Pharma Company द्वारा निर्मित है। यह भारत में सर्वाधिक उपयोग की जाने वाली Pre Pregnancy Test Kit है, जो Pregnancy Confirm करने का सबसे आसान व सरल तरीका है। Prega News Kit का उपयोग करके आप आसानी से कुछ ही मिनटों में अपने Pregnancy के बारे पता लगा सकती हैं।

Prega News Pregnancy Test Kit

प्रेगा न्यूज़ किट ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –

Buy now

यह एक वन स्टेप यूरिन एचसीजी प्रेग्नेंसी टेस्ट किट होती है जिसके द्वारा महिला शरीर में HCG होर्मोन के उपस्थिति की जानकारी मिलती है, जिससे यह पता चलता है कि आप गर्भवती (Pregnant) हैं या नहीं।

तो आइए जानते हैं कि Prega News Kit कैसे काम (Work) करती है।

1प्रकार (Type)प्रेगा न्यूज प्रेग्नेंसी टेस्ट किट
2.उपयोग (Use)प्रारम्भिक गर्भावस्था का पता लगाने के लिए
(Early Pregnancy Detection)
3. सामग्री (Contents)1) प्रेग्नेंसी टेस्टिंग कार्ड या स्ट्रीप (1 यूनिट)
2) डिस्पोसेबल ड्रॉपर (1 यूनिट)
3) सिलिका ग्रेनुल्स पाउच
4.साइड इफेक्ट (Side Effect)कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है
5.ध्यान देने वाली बातें (Precautions)केवल बाहरी प्रयोग के लिए, सही समय पर उपयोग, कमरे के सामान्य तापमान पर स्वच्छ व समतल स्थान पर रखें

परेगा न्यूज़ किट कैसे काम करता है | Working Process Of Prega News Pregnancy Test Kit In Hindi

Prega News Kit के माध्यम से मुख्य रूप से महिला के मूत्र (Urine) में HCG (Human Chorionic Gonadotropin) हार्मोन की उपस्थिति के बारे में जानकारी मिलती है।

वास्तव में महिला में निषेचन (Fertilization) की प्रक्रिया पूरी होने और नषेचित अंडे (Fertile Egg) को गर्भाशय मे स्थापित होने के साथ ही महिला शरीर मे HCG हार्मोन बनने शुरू हो जाते हैं। इसके साथ ही गर्भधारण हो जाने पर, शुरूवात के कुछ दिनों में, महिला शरीर में HCG हार्मोन का स्तर (Level) भी अधिक तेजी से बढ़ता है और यह हार्मोन गर्भवती महिला के मूत्र (Urine) में भी मौजूद होता है।
इस प्रकार महिला के पेशाब या यूरिन में HCG हार्मोन की उपस्थिति होना, इस बात की पुष्टि करती है कि वह गर्भवती (Pregnant) हो चुकी है।

जब आप Pregnancy के लक्षण दिखने पर पहली बार किसी Gynecologist डॉक्टर के पास जाती हैं, तो आपके Gynecologist द्वारा भी पहले Pregnancy Test Kit का ही परीक्षण लिया जाता है।

यह भी पढ़ें :

डिलीवरी के समय हॉस्पिटल जाते समय जरूरी सामानों की पैकिंग लिस्ट की जानकारी प्राप्त करें।

Prega News Pregnancy Test कब करना चाहिए | Pregnancy test kitne din me kare in hindi

प्रेगा न्यूज़ किट से प्रेग्नेंसी टेस्ट, आमतौर पर आपको पीरियड मिस होने के एक सप्ताह बाद करना चाहिए, जिससे आप अपने प्रेग्नेंसी का सही तरीके से पता लगा सकती हैं।
आपके मासिक धर्म छुटने (Period Miss) के साथ प्रेग्नेंसी के शुरूवाती कोई भी लक्षण दिखाई दें, तो ये आपके Pregnancy की ओर संकेत करते हैं।

Prega News Pregnancy Test Kit का Use करके अपने गर्भधारण को लेकर और भी सुनिश्चित हो जाती हैं। इसके लिए आपको मासिक धर्म छुटने (Period Miss) के 4 से 5 दिन बाद या एक हफ्ते बाद, सुबह के समय Prega News Pregnancy Test Kit का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि इस समय पर आपमें HCG हार्मोन लेवल अधिक होता है।

यह भी पढ़ें :

प्रेग्नेंसी में प्लानिंग के समय या प्रेग्नेंसी में कोविड-19 (COVID-19) वैक्सीन कितना सुरक्षित है, जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय।

गर्भावस्था (Pregnancy) के सामान्य लक्षण क्या हैं | Pregnancy Symptoms In Hindi

सामान्यतया गर्भावस्था (Pregnancy) के सामान्य लक्षण (Symptoms) निम्न प्रकार हैं –

1. मासिक धर्म छुट जाना (Period Miss) – Pregnancy का पहला और प्रमुख लक्षण होता है, आपके मासिक धर्म का छुट जाना।
2. स्तन में हल्का दर्द व खिचाव अनभव होना (Sore Breast) – प्रेग्नेंसी के शुरूवाती लक्षणों में आपके स्तनों में हल्का दर्द और भारीपन महसूस हो सकता है।
3. बार-बार पेशाब लगना (Frequent Urination) – यदि आपका मासिक धर्म भी छूट गया है और आपको बार-बार पेशाब लग रहा है, तो यह भी आपके Pregnancy का शुरूवाती लक्षण हो सकता है।
4. पेट के निचले हिस्से में हल्का दर्द रहना (Abdominal Cramping) – यदि आपका पीरियड मिस हुआ है और साथ में आपके पेट के निचले हिस्से में हल्का दर्द भी रहता है, तो यह Pregnancy के लक्षण हो सकते हैं।

5. भोजन के प्रति रूचि कम होना (Food Aversion) – अधिकतर महिलाओं में Pregnancy के शुरूवाती दिनों में भोजन के प्रति रूचि कम हो जाती है या भूख कम लगता है।
6. सिर में हल्का दर्द या बुखार आना – आपको प्रेग्नेंसी के शुरूवाती दिनों में हल्का सिर दर्द या बुखार आ सकता है।
7. थकान रहना (Fatigue) – आपको कोई काम करने या सीढ़ियाँ चढ़ते-उतरते समय जल्दी थकान हो सकता है।
8. सोते समय मुंह से लार आना – प्रेग्नेंसी के शुरूवाती दिनों में सोते समय आपके मुंह से लार आते हैं, जो कि सामान्य दिनों में ऐसा नही होता है।
9. योनि से हल्का रक्तस्राव ( Light Vaginal Spotting or Bleeding) – आपके मासिक धर्म के छुटने के बाद योनि से हल्का रक्तस्राव या स्पॉटिंग हो सकती है, जो कि आपके Pregnancy के शुरूवाती लक्षणों की ओर संकेत करते हैं।
10. उल्टी या मतली आना (Vomiting or Nausea) – आमतौर पर अधिकतर Pregnant Women को पहले तिमाही में उल्टी या मतली जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। लेकिन यह लक्षण प्राय: Pregnancy के पहले तिमाही में दिखाई देता है।

Prega News Kit में क्या-क्या होता है | Prega News Contents In Hindi

Prega News Kit में एक प्रेग्नेंसी टेस्टिंग कार्ड (Pregnancy Testing Card) होता है। इसके साथ ही इसमें एक डिस्पोसेबल ड्रॉपर (Disposable Dropper) होता है और Prega News Kit में अलग से एक छोटे से पाऊच (Pouch) में दानों के रूप में सिलिका ग्रेनुल्स (Silica Granules) होता होता है, जिसे डेसीकैंट (Desiccant) भी कहा जाता है। यह एक नमी शोषक पदार्थ होता है जो प्रेग्नेंसी टेस्टिंग कार्ड और डिस्पोसेबल ड्रॉपर को नमी (Moisture) से बचाता है, जिससे ये खराब ना हों और आपको सही परिणाम मिल सके।

Prega News Kit Instruction

Prega News Pregnancy Kit स्टोर करने का तापमान | How to store Prega News Kit

Storage Temperature Of Prega News :- आमतौर पर प्रेगा न्यूज़ किट को घर के कमरे के सामान्य तापमान पर रखना चाहिए। अत: प्रेगा न्युज किट (Prega News Kit) को 2°C से लेकर 30°C के बीच अर्थात 36°F से 86°F तापमान (Temperature) पर स्टोर करके रखना सबसे उत्तम होता है। इसके साथ ही Prega News Kit को प्रेग्नेंसी टेस्ट के समय ही खोलना चाहिए, जिससे किट से किया गया प्रेग्नेंसी टेस्ट क्लियर पता चल सके।

प्रेगा न्यूज़ किट इस्तेमाल करने का तरीका | Prega News Kaise Use Karte Hain | Prega News Se Pregnancy Test Kaise Karte Hain

Prega News Instructions in Hindi: Pre Pregnancy Test के लिए Prega News Kit एक आसान और बेहतर तरीका है, क्योंकि इससे आप आसानी से घर पर ही कुछ ही मिनटों में अपना प्रेग्नेंसी टेस्ट कर सकती है। मैनें यहाँ Prega News Kit Use करने की पूरी जानकारी दी है, जिससे कि आपको प्रेगा न्यूज प्रेग्नेंसी टेस्ट किट का उपयोग करने में किसी तरह का कोई संदेह या परेशानी ना हो।

Prega News Kit का उपयोग करने के लिए यहाँ कुछ स्टेप दिये जा रहे हैं, जिनका आपको सावधानी पूर्वक अनुसरण (Follow) करना है।

Step 1 – सबसे पहले अपना मूत्र (Urine) Sample Collect करें

urine test

Urine Pregnancy Test

आपको किसी पात्र या सीसी में अपना Urine Sample Collect करना है। इसके लिए सुबह की पहली बार की गई यूरिन Sample Collect करना चाहिए, जिसमें HCG Level का सही-सही अनुमान मिलता है।

Step 2 – प्रेगा न्यूज़ किट (Prega News Kit) को खोलें

अब Prega News Kit के पैकेट को खोलकर किसी समतल स्थान या टेबल पर रखें जिससे Pregnancy Test ठीक तरीके से किया जा सके।

Prega News Pregnancy Kit Use

Step 3 – ड्रॉपर (Dropper) में अपना Urine Collect करें

अब आपको Prega News Kit में दिए गए ड्रॉपर को लेना है और उसकी नोंक को, Collect किए गए Urine Sample में डुबाना है और फिर ऊपर से हल्का प्रेस करके धीरे-धीरे छोड़ना है। इस प्रकार ड्रॉपर में आपका यूरिन Collect हो जाएगा।

Step 4 – ड्रॉपर (Dropper) की मदद से अपने यूरिन की 3 बूँदे (Drops), दिए गए टेस्टिंग कार्ड मे डालें

अब आपको Dropper में एकत्र यूरिन की 2 से 3 बूँद (Drop), दिए गए Pregnancy Testing Card में बने Circular Window में ‘S‘ के स्थान पर सावधानी पूर्वक डालें। अब Prega News Kit पर Pregnacny Test Result के लिए 5 मिनट का इन्तेजार करें। कुछ ही देर बाद आपको टेस्टिंग कार्ड में दिए गए Rectangular Window में ‘C‘ और ‘T‘ दो ऑप्शन दिए होते हैं, इसमें आपका Pregnacy Test Result दिखाई देगा।

Prega News Kit में Pregnancy Result कैसे देखें | Prega News Kit Me C and T Meaning In Hindi | Prega News Test Result In Hindi

prega news kit result image

प्रेगा न्यूज़ टेस्ट किट पॉजिटिव इमेजेज

परेगा न्यूज़ किट (Prega News Kit) के Rectangular Test Window में दों हल्की रेखाएँ दिखाई देती हैं। इसमें से जहाँ C लिखा हुआ है, वह कंट्रोल लाइन (Control Line) कहलाती है और दूसरी जहाँ T दिखाई देता है, वह टेस्ट लाइन (Test Line) होती है।

Prega News Kit में कंट्रोल लाइन (Control Line) C, इस बात की पुष्टि करती है कि Pregnancy Test Kit सही तरीके से काम कर रही है या नहीं। इसी प्रकार टेस्ट लाइन (Test Line) T से प्रेग्नेंसी टेस्ट रिजल्ट के बारे में जानकारी मिलती है कि आपको प्रेगनेंसी (Pregnancy) है या नहीं।

परेगा न्यूज़ प्रेग्नेंसी टेस्ट में दों Pink Line का क्या मतलब होता है | Prega News Positive Result In Hindi | प्रेगा न्यूज़ टेस्ट किट पॉजिटिव इमेजेज

प्रेगनेंसी किट में दो पिंक लाइन मतलब

प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी किट में दो पिंक लाइन का मतलब

जब आपके प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट में टेस्टिंग कार्ड में दो Pink Line अर्थात गुलाबी रेखा आती है, तो आपको यह समझ जाना चाहिए कि आप गर्भवती (Pregnant) हैं। इसका मतलब यह होता है कि आपका प्रेगा न्यूज प्रेग्नेंसी टेस्ट रिजल्ट (Prega News Pregnancy Test Result) पॉजिटिव (Positive) आया है।

परेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट किट में एक Pink Line का क्या मतलब होता है | Prega News Pregnancy Test Result Negative In Hindi

यदि आपके प्रेगा न्यूज प्रेगनेंसी टेस्ट किट में केवल एक ही गुलाबी रेखा (Pink Line) दिखाई देती है, तो आपको यह समझना चाहिए कि आप गर्भवती (Pregnant) नहीं हैं अर्थात आपका Prega News Pregnancy Test Result Negative आया है।

परेगा न्यूज़ प्रेग्नेंसी टेस्ट में कोई रेखा दिखाई ना देने का क्या मतलब होता है | Prega News Pregnancy Test Result Invalid In Hindi

जब आपके प्रेगा न्यूज़ प्रेग्नेंसी टेस्ट में कोई भी गुलाबी रेखा दिखाई नहीं देती है, तो इसका मतलब होता है कि आपका Prega News Kit में खराबी है, अर्थात आपका Prega News Pregnancy Test Result Invalid बता रहा है। इस स्थिति में आपको दोबारा नया Prega News Kit लेकर, उस पर दिए हुए दिशा निर्देशों को पढ़कर प्रेग्नेंसी टेस्ट करना चाहिए।

Prega News Kit में हल्की गुलाबी रेखा का क्या मतलब होता है | Lignt Pink Line In Prega News Hindi

जब प्रेगा न्यूज़ किट (Prega News Kit) में एक गुलाबी रेखा गाढ़ी और दूसरी हल्की गुलाबी रेखा (Light Pink Line) आती है, तो भी आपको यह समझ लेना चाहिए कि आप गर्भवती (Pregnant) हैं। जब आपके मूत्र (Urine) में HCG हार्मोन की मात्रा कम होती है, तब यह दूसरी रेखा हल्की गुलाबी (Light Pink) होती है। लेकिन यदि फिर भी आप अधिक आश्वस्त होना चाहती हैं, तो आपको 2 से 3 दिन बाद एक बार फिर यह प्रेग्नेंसी टेस्ट कर सकती हैं।

परेगा न्यूज़ किट का मूल्य कितना है | Prega News Kit Price In Medical Store | Prega News Test Kit Price in hindi

Prega News Kit एक ऐसी होम प्रेग्नेंसी टेस्ट किट है, जो बाजार (Market) में आसानी से हर जगह उपलब्ध है, आप इसे किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं। मेडिकल स्टोर (Medical Store) या क्लिनिकल शॉप पर प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट किट (Prega News Pregnancy Test Kit) आपको 50 रूपये में आसानी से मिल जाती है।

Pregnancy Test Kit Price | Pregnancy Test Kit Price In India

यहाँ पर आपको Prega News Test Kit के साथ-साथ  मार्केट में मिलने वाले अन्य Pregnancy test kit के नाम और उनके कीमत के बारे में बताया है।

  1. Prega News – 50 से 60 रूपये
  2. Prega News Advance – 200 रूपये
  3. I-can Pregnancy Test Kit – 50 रूपये
  4. Velocit Pregnancy Kit – 180 रुपये
  5. Pregcolor Test Card – 70 रूपये
  6. Microsidd Test Kit – 149 रूपये
  7. Clearblue Plus Pregnancy Test Kit – 175 रूपये
  8. Dr. Reddy’s Velocit Eazy Kit – 90 रूपये
  9. Pregakem Pregnancy Detection Kit – 60 रूपये
  10. Accutest Kit – 40 रूपये

Prega News Kit की Expiry Date क्या होती है | Prega News Kit Kitne Month Tak Valid Hota Hai

Prega News Kit की वैलिडिटी की बात करें तो इसकी वैलिडिटी 2 वर्ष यानी कि 24 महिने (Month) की होती है। Prega News की वैलिडिटी चेक करने के लिए आपको मेडिकल स्टोर से प्रेगनेंसी किट खरीदते समय ही किट के पीछे दिए गए, इसके उत्पादन तिथि (Mfg. Date) और समाप्ती तिथि (Expiry Date) को जरूर देख लेना चाहिए। एक्सपायरी डेट के बाद लिया गया प्रेग्नेंसी किट खराब या Invilid हो सकता है, जिससे आपका प्रेग्नेंसी टेस्ट क्लियर नहीं आएगा।

क्या प्रेगनेंसी किट सही परिणाम बताता है | क्या Prega News Kit 100 % सही रिजल्ट बताता है | Prega News Test Kit Accuracy

अधिकतर लोगों का यह प्रश्न होता है कि क्या Prega News Kit 100% सही रिजल्ट बताता है, तो यह कई चीजों पर निर्भर करता है, जैसे-

> प्रेग्नेंसी किट की दक्षता

> सही समय पर प्रेग्नेंसी परीक्षण

> उचित स्थान व तापमान

Prega News Kit के द्वारा आपके शरीर में HCG होर्मोन के उपस्थिति की जानकारी मिलती है, जिससे यह पता चलता है कि आप गर्भवती (Pregnant) हैं या नहीं। इसलिए यदि Prega News Kit का सही समय पर  Pregnancy Test के लिए उपयोग किया जाए तो यह 100% सही रिजल्ट ही बताता है, लेकिन इसके विपरीत कभी-कभी आपके हार्मोनल इम्बैलेंस के कारण अथवा समय से पहले Pregnancy Test किये जाने पर आपका Prega News Kit गलत रिजल्ट बता सकता है।

इसलिए हमेशा Prega News Kit के सही उपयोग की जानकारी बहुत आवश्यक होती है और मुझे विश्वास है कि आपको यह सभी जानकरी अवश्य ही सहायक साबित होगी।

गर्भपात (Abortion) के कितने दिन बाद Pregnancy Test करना चाहिए

यदि आप अभी प्रेगनेंट होना नही चाहती हैं और अपने प्रेग्नेंसी को समाप्त करने के लिए Unwanted Kit का प्रयोग करती है, तो बहुत सी महिलाओं का यह प्रश्न होता है कि मिसकैरेज या गर्भपात के कितने दिनों बाद प्रेग्नेंसी टेस्ट करना चाहिए। यहाँ यह बात आपको जान लेना आवश्यक है कि कोई भी प्रेग्नेंसी किट आपके beta HCG हार्मोन Detect करता है, इस हार्मोन की उपस्थिति ही आपके प्रेग्नेंट होने या ना होने की संकेत देती है।

इसलिए यदि आपका गर्भपात हो भी गया हो तो कुछ दिनों तक आपके शरीर में इस हार्मोन की मात्रा मौजूद होती है। इसलिए यदि आप गर्भपात होने के बाद 3 से 4 सप्ताह या 1 महिने पहले प्रेग्नेंसी किट से अपनी प्रेग्नेंसी टेस्ट करती हैं तो रिजल्ट पॉजिटीव ही आता है।

इसके कारण आपको लगता है कि आपका गर्भपात नही हुआ या फिर अधुरा ही हुआ है। इसलिए आपको प्रेगा न्यूज़ किट से प्रेगनेंसी टेस्ट 1 महिने के बाद, अपना मासिक धर्म (पीरियड) आने पर एक सप्ताह बाद चेक कर सकती हैं या फिर इसे सुनिश्चित करने के लिए आप डॉक्टर के पास जाकर अपना अल्ट्रासाउण्ड (Ultrasound) टेस्ट करवा सकती हैं, इस प्रकार आपको सही जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा, अपनी प्रतिक्रिया हमें Comment Box में जरूर दें। यदि आपका कोई सुझाव या प्रश्न है तो आप हमें email भी कर सकते हैं, और साथ ही आप हमें अन्य Social Media हैंडल्स पर भी Follow कर सकते हैं, जिनका लिंक आपको नीचे Contact Us में मिल जाएगा।

धन्यवाद ! ….

अत्यधिक पूछे गए प्रश्न (Frequently Asked Questions)

Q.1 – Prega News Kit से Ectopic Pregnancy पता की जा सकती है क्या ?

Ans.- Prega News Kit से केवल आपके Pregnancy की जानकारी मिलती है कि आप गर्भवती (Pregnant) हैं या नहीं। इससे आपके Ectopic Pregnancy की जानकारी नही मिलती है। Ectopic Pregnancy की सही जानकारी प्राप्त करने के लिए आपके Gynecologist डॉक्टर द्वारा TVS USG Test कराने की तुरन्त सलाह दी जाती है। इसे Transvaginal Ultrasound या Ultrasound Lower Abdomen (TVS) कहते हैं।

Q.2- क्या Prega News Kit 100 % सही रिजल्ट बताता है ?

Ans.- Prega News Kit के द्वारा आपके शरीर में HCG होर्मोन के उपस्थिति की जानकारी मिलती है, जिससे यह पता चलता है कि आप गर्भवती (Pregnant) हैं या नहीं। इसलिए यदि Prega News Kit का सही समय पर  Pregnancy Test के लिए उपयोग किया जाए तो यह 100% सही रिजल्ट बताता है।

Q.3- Prege News Kit गलत रिजल्ट बताता है क्या ?

Ans.- हाँ, कभी-कभी आपके हार्मोनल इम्बैलेंस के कारण अथवा समय से पहले Pregnancy Test किये जाने पर आपका Prega News Kit गलत रिजल्ट बता सकता है।

Q.4- यदि Prega News Kit में एक हल्की लाइन आए तो क्या करना चाहिए ?

Ans.- यदि Prega News Kit से Pregnancy Test करते समय एक लाइन हल्का गुलाबी (Light Pink) आये तो आपको 2 दिन बाद दोबारा सुबह के समय अपना प्रेग्नेंसी टेस्ट करना चाहिए जिससे आपके प्रेग्नेंसी टेस्ट में सही रिजल्ट आये। वास्तव में Pregnancy Test करते समय Prega News Kit में दूसरी हल्की गुलाबी लाइन (Light Pink Line) का आना भी आपके प्रेग्नेंसी पॉजिटिव रिजल्ट को बताता है।

Q.5- Prega News Kit का उपयोग पीरियड मिस होने के कितने दिन बाद करना चाहिए ?

Ans.- आपको Prega News Kit का उपयोग पिरियड मिस होने के एक हफ्ते बाद करना चाहिए क्योंकि आपका मासिक धर्म कुछ दिन आगे-पीछे भी आ सकता है और यदि आप प्रेग्नेंट हैं, तो आपका HCG Level भी इस समय पर Pregnancy Test करने पर सही रिजल्ट बताता है।

Q.6- किसी Prega News Kit को कितनी बार उपयोग में लाया जा सकता है ? 

Ans.- एक Prega News Kit को केवल एक बार ही उपयोग में लाया जा सकता है। दोबारा Pregnancy Test के लिए आपको नया Prega News Kit का उपयोग करना चाहिए।

Q.7- Prega News Kit के छोटे पाउच (Pouch) में क्या होता है ?

Ans.- Prega News Kit में दिए गए छोटे पाऊच (Pouch) में दानों के रूप में सिलिका ग्रेनुल्स (Silica Granules) होता है, जिसे डेसीकैंट (Desiccant) भी कहा जाता है। यह एक नमी शोषक पदार्थ होता है, जो Pregnancy Testing Kit को  नमी (Moisture) या खराब होने से बचाता है।

Q.8- रात मे एक बार पेशाब हो जाने के बाद भी Pregnancy Test कर सकते हैं क्या?

Ans.- हाँ, सुबह में पहली बार लिए गए मूत्र से प्रेग्नेंसी टेस्ट करने पर, प्रेग्नेंसी टेस्ट किट सही रिजल्ट बताता है, क्योंकि रात में आप पानी नही पीते हैं, जिससे मूत्र में एचसीजी का स्तर (HCG Level) अधिक होता है।

Q. 9- क्या PREGA News किट जमीन पर गिरने से खराब होने की possibility है?

Ans.- हाँ, ऐसा सम्भव हो भी सकता है या नही भी हो सकता है। इसलिए इसे Prega News किट को सावधानी पूर्वक उपयोग करना चाहिए।

यह भी पढ़ें :

जानिए, थैलेसीमिया बीमारी क्यों है घातक और प्रेग्नेंसी में एचपीएलसी टेस्ट (HPLC Test) क्यों की जाती है?

जानिए, प्रेगनेंसी में ICT Test कब और क्यों की जाती है?

जानिए, प्रेग्नेंसी टेस्ट के घरेलू नुस्खें क्या-क्या हैं, पूरी जानकारी।

Pregnancy Planning के समय या Pregnancy के दौरान क्या COVID-19 Vaccine सुरक्षित है, जानें एक्सपर्ट्स की सलाह।

प्रेगा न्यूज प्रेग्नेंसी कीट का Use कब और कैसे करते हैं, यह कैसे काम करती है, जानें पूरी जानकारी

i Can Pregnancy Kit कैसे इस्तेमाल करते हैं, जानें पूरी जानकारी।

जानिए, चेहरे से पिंपल्स या मुंहासे हटाने के बेस्ट घरलू उपाय कौन-कौन से हैं।

मेडिक्लेम कार्ड क्या होता है और इसका कैसे उपयोग किया जाता है, जानें पूरी जानकारी।

No Responses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *