Menu

जानिए HRCT Test क्या होता है और क्यों किया जाता है | HRCT Test In Hindi

HRCT Test क्या होता है और क्यों किया जाता है | HRCT Test In Hindi | HRCT Chest Means In Hindi | HRCT Test Meaning In Hindi

इस लेख में हम जानेंगे कि एचआरसीटी टेस्ट (HRCT Test) क्या होता है, HRCT Chest Test किन बीमारियों में किया जाता है, इससे क्या लाभ हैं और क्या कोरोना संक्रमण की जांच के लिए एचआरसीटी टेस्ट जरूरी है, इन सभी की जानकारी विस्तार से प्राप्त करेंगे।

HRCT Test In Hindi


हमारा फेसबुक पेज ज्वाइन कर लें

एचआरसीटी टेस्ट का फूल फार्म क्या होता है | HRCT Test Full Form In Hindi

एचआरसीटी टेस्ट का फूल फार्म (HRCT Test Full Form) हाई रिज़ॉल्यूशन कंप्यूटेड टोमोग्राफी (High Resolution Computed Tomography) होता है।

एचआरसीटी जांच क्या होता है | What is HRCT Test In Hindi | HRCT Test Kya Hota Hai In Hindi

एचआरसीटी टेस्ट (HRCT Test) के द्वारा रोगी के छाती के अंदर संक्रमण आदि की 3D इमेज ली जाती है, जिसकी सहायता से आम सीटी स्कैन के मुकाबले स्पष्ट व सही जानकारी मिल पाती है। सीटी स्कैन की भांति एचआरसीटी टेस्ट में भी मरीज के चेस्ट की स्कैनिंग की जाती है, जिसके लिए एक्स-रे रेडिएशन का उपयोग करके फेफड़ों (लंग्स) की स्पष्ट व उच्च गुणवत्ता की छवियां प्राप्त की जाती हैं।

इस प्रकार मरीज के फेफड़े से संबंधित बीमारी की स्पष्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए डॉक्टर्स या रेडियोलॉजिस्ट HRCT Chest Test करते हैं। यदि किसी व्यक्ति को कई दिनों से खांसी आ रही हो, सांस लेने में परेशानी हो रही हो और साथ ही उसका ऑक्सीजन लेवल लगातार नीचे गिरता जा रहा हो, तो इस स्थिति में डॉक्टर व्यक्ति को एचआरसीटी जांच (HRCT Test) कराने की सलाह देते हैं।

HRCT Chest Test Meaning In Hindi | HRCT Chest Means In Hindi | HRCT Chest Test In Hindi

HRCT Test को एचआरसीटी चेस्ट टेस्ट (HRCT Chest Test) भी कहते हैं, क्योंकि इसे मरीज के छाती (Chest) से संबंधित रोगों की स्पष्ट जांच के लिए किया जाता है और इसमें सीटी स्कैन (CT Scan) की तुलना में अधिक स्पष्ट व वास्तविक जानकारी प्राप्त हो पाती है।

एचआरसीटी स्कैन टेस्ट में प्राप्त 3 डी छवियों (Images) के द्वारा, फेफड़ों के संक्रमण व इंटरस्टीशियल रोग की स्पष्ट जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलती है।

यह भी जरूर पढ़ें:

माँ का ब्लड ग्रूप नेगेटिव होना बच्चे के लिए क्यों है घातक और ICT Test कराना क्यों है जरूरी, जानिए पूरी जानकारी।

HRCT Thorax Test In Hindi | HRCT Thorax Test Means In Hindi

वास्तव में HRCT Chest Test को ही HRCT Thorax Test भी कहते हैं, जिसमें Thorax Means Chest या छाती होता है। एचआरसीटी थॉरेक्स टेस्ट (HRCT Thorax Test) में व्यक्ति के छाती व फेफड़े की जांच की जाती है, जिनमें इंटरस्टीशियल लंग डिजीज के लक्षणों वाले व्यक्तियों में यह टेस्ट की जाती है। ये लक्षण निम्न प्रकार हो सकते हैं:

  • सांस लेने मे परेशानी होना
  • बार-बार सूखी खांसी आना
  • शरीर का वजन कम होते जाना
  • हमेशा थकान महसूस करना

एचआरसीटी टेस्ट कब और क्यों किया जाता है | HRCT Test Kab Hota Hai In Hindi

फेफड़ों से संबंधित शॉर्ट टर्म वाले इंटरस्टीशियल लंग डिजीज में व्यक्ति को निम्न स्थितियों में HRCT Chest Test कराने का सुझाव दिया जाता है:

1. यदि व्यक्ति के चेस्ट की एक्स-रे रिपोर्ट नॉर्मल आती है, लेकिन पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट रिजल्ट व लक्षणों के अनुसार इंटरस्टीशियल लंग डिजीज (ILD) का संदेह होता हो। ILD की परेशानी प्राय: ऐसे लोगों में देखी जाती है, जिनकी इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर होती है।

2. कभी-कभी ऐसे व्यक्ति को एचआरसीटी जांच कराने की सलाह दी जाती है, जिसे बलगम (कफ) के साथ खून आता हो।

3. विशेष परिस्थितियों में व्यक्ति के फेफड़े के निश्चित भाग का बायोप्सी के लिए टीशू सेंपल लेना होता है, जिसके लिए HRCT Test करना पड़ता है, जिससे कि फेफड़े के उचित हिस्से के चयन में आसानी होती है।

इसी प्रकार लॉन्ग टर्म वाले इंटरस्टीशियल लंग डिजीज से पीड़ित व्यक्ति को निम्न स्थितियों में HRCT Chest Test कराने का सुझाव दिया जाता है:

1. व्यक्ति में इस रोग की गतिविधि को जांचने के लिए HRCT Test किया जा सकता है।

2. यदि व्यक्ति के छाती के एक्स-रे रिपोर्ट व उसके लक्षणों के अनुसार सही जानकारी नहीं मिलता है, तो व्यक्ति के फेफड़े के निश्चित भाग की बायोप्सी करने की आवश्यकता पड़ती है, जिसे Chest HRCT Test द्वारा आसानी से पता लगाया जा सकता है।

3. यदि व्यक्ति के छाती की एक्स-रे रिपोर्ट नॉर्मल आती है, लेकिन पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट रिजल्ट व लक्षणों के अनुसार इंटरस्टीशियल लंग डिजीज होने का संदेह होता है, तो उसे एचआरसीटी जांच कराने की सलाह दी जाती है।

इसे भी जरूर पढ़ें:

जानिए कोरोना वैक्सीन के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व स्लॉट बुकिंग मोबाइल से तुरंत कैसे करें।

एचआरसीटी जांच किसे नहीं कराना चाहिेए | Who can not have HRCT Chest Test In Hindi

आमतौर पर एचआरसीटी जांच गर्भवती महिलाओं को नहीं कराने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इस प्रक्रिया में एक्स-रे रेडिएशन के संपर्क में आने पर, गर्भस्थ शिशु को नुकसान पहुंच सकता है।

इसके साथ ही व्यक्ति को बार-बार एचआरसीटी टेस्ट कराने से बचना चाहिए, क्योंकि यह एक हाई रिजॉल्यूशन  एक्स-रे रेडिएशन टेस्ट होता है। 

एचआरसीटी टेस्ट से कोरोना संक्रमण की जांच | HRCT Test for COVID-19 In Hindi

जैसा कि हम जानते हैं, कि कोरोना वायरस सबसे अधिक व्यक्ति के फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है, जिसके कारण व्यक्ति का ऑक्सीजन लेवल कम होने से, सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण की गंभीरता व उसके वास्तविक स्थिति की सही व सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए, डॉक्टर व्यक्ति को एचआरसीटी टेस्ट (HRCT Test) कराने की सलाह देते हैं।

एचआरसीटी जांच के माध्यम से कोरोना संक्रमण के कारण व्यक्ति के रोग की जटिलता व खतरे की सही जानकारी प्राप्त हो जाती है, जो कि अन्य सीटी स्कैन द्वारा आसानी से नहीं पता चलती हैं और फिर उसका सही इलाज किया जाता है।

वास्तव में कोविड-19 से बचने का एकमात्र उपाय कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण ही है।

कोरोना संक्रमित व्यक्ति के साथ-साथ, इससे ग्रसित होने की संभावना वाले ऐसे व्यक्ति, जिनमें कोरोना के हल्के अथवा गंभीर लक्षण दिखाई देते हों, उन्हें डॉक्टर Chest HRCT Test कराने की सलाह देते है।

COVID-19 संक्रमण का सबसे अधिक खतरा डायबिटीज, हाई बीपी और हार्ट के मरीजों को होता है, इसलिए ऐसे मरीजों को भी डॉक्टर HRCT Chest Test कराने की सलाह देते हैं।

इसी प्रकार कोरोना संक्रमण के कारण व्यक्ति के फेफड़ों को अधिक नुकसान पहुंचता है, जिसके कारण व्यक्ति को निमोनिया की शिकायत हो जाती है, ऐसी स्थिति में भी एचआरसीटी जांच की मदद से इसे आसानी से पहचाना जा सकता है।

एचआरसीटी टेस्ट कराने कितना खर्च लगता है | HRCT Test Price In Hindi

हेल्थमैप के कलस्टर हेड भूषण कुमार का कहना है, कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के जांच की सुविधा में राहत प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने HRCT Scan Test का शुल्क की न्यूनतम राशि 2500 रूपये तय कर दिया है।

इसके साथ ही सदर अस्पताल में हेल्थमैप डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड, सामान्य वर्ग के मरीजों के लिए यह राशि 1700 रूपये है और बीपीएल परिवारों को यह सुविधा नि:शुल्क दे रहा है।

निष्कर्ष (Conclusion):

कोरोना संक्रमण या किसी भी तरह के फेफड़े से संबंधित परेशानी होने पर तुरंत किसी योग्य डॉक्टर से मिलें और डॉक्टर के बताए हुए निर्देशों का पालन करें। यदि आपके डॉक्टर HRCT Test कराने की सलाह देते हैं, तो इसे जरूर करायें।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा, अपनी प्रतिक्रिया हमें Comment Box में जरूर दें। यदि आपका कोई सुझाव या प्रश्न है तो आप हमें email भी कर सकती हैं, और साथ ही आप हमें अन्य Social Media हैंडल्स पर भी Follow कर सकती हैं, जिनका लिंक आपको नीचे Contact Us में मिल जाएगा।

आप हमारे First Baby पैरेंटिंग वेबसाइट को सब्सक्राइब अवश्य करें, जिससे हम जब भी ब्लॉग पोस्ट अपडेट या पब्लिश करें, आपको तुरन्त नोटिफिकेशन प्राप्त हो सके। इसके लिए नीचे बेल आइकन पर क्लिक करें।

       धन्यवाद !

यह भी पढ़ें :-

जानिए, थैलेसीमिया बीमारी क्यों है घातक और प्रेग्नेंसी में एचपीएलसी टेस्ट (HPLC Test) क्यों की जाती है?

जानिए, प्रेगनेंसी में ICT Test कब और क्यों की जाती है?

जानिए, प्रेग्नेंसी टेस्ट के घरेलू नुस्खें क्या-क्या हैं, पूरी जानकारी।

Pregnancy Planning के समय या Pregnancy के दौरान क्या COVID-19 Vaccine सुरक्षित है, जानें एक्सपर्ट्स की सलाह –

प्रेगा न्यूज प्रेग्नेंसी कीट का Use कब और कैसे करते हैं, यह कैसे काम करती है, जानें पूरी जानकारी

i Can Pregnancy Kit कैसे इस्तेमाल करते हैं, जानें पूरी जानकारी।

मेडिक्लेम कार्ड क्या होता है और इसका कैसे उपयोग किया जाता है, जानें पूरी जानकारी।

कोरोना COVID-19 Vaccine के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रॉसेस क्या है,जानें सम्पूर्ण जानकारी।

Black Fungus kya hai इसके लक्षण और रोकथाम के क्या उपाय हैं

Yellow Fungus क्या है, इसके लक्षण व बचाव के उपाय क्या हैं

बच्चों में Post COVID Syndrome क्या है और इसके लक्षण व बचाव के क्या-क्या उपाय है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *