[2023] i-can Pregnancy Test Kit इस्तेमाल करने का सही तरीका | I-Can Pregnancy Test Kit Use In Hindi
iCan Pregnancy Test Kit कैसे इस्तेमाल करें | i can Pregnancy Test Kit Use In Hindi | iCan Pregnancy Test Kit Reviews In Hindi | I Can Kit Use in Hindi
इस लेख में हम जानेंगे कि i-can Pregnancy Test Kit कब और कैसे इस्तेमाल करतें हैं (Ican Pregnancy Test Kit Use In Hindi), प्रेगनेंसी टेस्ट के दौरान प्राप्त संकेतों का क्या अर्थ होता है और प्रेगनेंसी किट का उपयोग करते समय कौन-कौन सी सावधानियों का ध्यान रखना आवश्यक होता है, तो इनके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।
किसी भी महिला के लिए माँ होना, उसके जीवन की सबसे बड़ी सौगात होती है, जिसे वह बड़े प्यार से सँजोती है। वह अपने प्रेगनेंसी को लेकर उत्सुक और जिज्ञासु होती है, जिसके कारण उसके मन में कई प्रकार के सवाल उठते रहते है, जिसमें से एक प्रश्न यह भी होता है कि घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट किट से गर्भावस्था की जांच कैसे की जाती है? आज हम आई कैन प्रेगनेंसी टेस्ट किट के इस्तेमाल के बारे पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।
Pregnancy Test Kit भी अलग-अलग प्रकार या ब्रांड के होते हैं। हमारे देश में Prega News Pregnancy Test Kit के साथ-साथ I Can Pregnancy Test Kit भी काफी प्रचलित है और बहुतायत रूप से घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए इस्तेमाल की जाती है।
आई कैन प्रेग्नेंसी टेस्ट किट कैसे यूज करें | How to Use Ican Pregnancy Test Kit In Hindi
ICan Pregnancy Test Kit, एक गर्भावस्था परीक्षण किट होती है, जिसके इस्तेमाल से आप घर पर ही अपने प्रेगनेंसी की जांच आसानी से कर सकती हैं। ICan Pregnancy Test Kit को Piramal कम्पनी द्वारा बनाया जा रहा है और इसके उपयोग से आप केवल 5 मिनट में अपने गर्भावस्था की जांच कर सकती हैं।
किसी भी प्रेगनेंसी टेस्ट किट के द्वारा महिला शरीर मे एचसीजी हार्मोन (HCG Hormone)की उपस्थिति का पता लगाया जाता है, जो महिला शरीर में उसके गर्भावस्था के दौरान पाई जाती है। इस प्रकार महिला शरीर में HCG Hormone की मौजूदगी या गैर मौजूदगी से इस बात का पुष्टि होती है कि वह महिला गर्भवती है या नहीं।
एचसीजी हार्मोन (HCG Hormone) का पूरा नाम Human Chorionic Gonadotropin Hormone है, जिसे प्रेगनेंसी हार्मोन (Pregnancy Hormone) भी कहते हैं।
आई कैन प्रेगनेंसी टेस्ट किट (i-Can Pregnancy Test Kit) का सबसे खास बात यह है कि इसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं और अपने गर्भावस्था की जाँच कर सकती हैं। इसके लिए आपको किसी के मदद की आवश्यकता नही होती है, क्योंकि इसमें दिये गए दिशा-निर्देश के अनुसार आप आसानी से अपना प्रेगनेंसी टेस्ट चेक कर सकती हैं।
ICan Pregnancy Test Kit ऑनलाइन आर्डर करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
i-know ओव्यूलेशन डिटेक्शन किट के साथ दो I can Pregnancy Test Kit ऑनलाइन ऑर्डर करें।
i-Can Pregnancy Test Kit Se Pregnancy Test Kab Kare | पिरीयड मिस होने के बाद प्रेगनेंसी टेस्ट कब करना चाहिए
घर पर प्रेगनेंसी जाँच के लिए सबसे उपयुक्त समय, पिरीयड मिस (Period Miss) होने के बाद, 1 से 2 सप्ताह के बीच का समय-अन्तराल होता है, क्योंकि यदि महिला गर्भवती होती है तो इस समय महिला शरीर में HCG हार्मोन का स्तर अधिक पाया जाता है।
महिला शरीर में ओवुलेशन (Ovulation) के समय अण्डे का शुक्राणु (Sperm) से निषेचन (Fertilization) के बाद, निषेचत अण्डा (Fertile Egg) गर्भाशय में आ जाता है और गर्भाशय की दीवारों से चिपक जाता है और इसके बाद महिला शरीर में HCG Hormone बनने लगता है।
जैसा कि हम इससे पहले समझ चुके हैं कि किसी महिला शरीर में एचसीजी हार्मोन की मौजूदगी या गैर-मौजूदगी इस बात का संकेत है कि महिला गर्भवती (Pregnant) है या नही।
अपने ओव्यूलेशन के बारे में पता करने के लिए आप i know ओव्यूलेशन डिटेक्शन किट का इस्तेमाल कर सकती हैं
प्रेगनेंसी टेस्ट किट से गर्भावस्था जाँच के लिए उपयुक्त समय | Which Time to take Pregnancy Test at Home in Hindi
घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट किट से गर्भावस्था जाँच के लिए सबसे उपयुक्त समय सुबह का होता है, क्योंकि सुबह के पहले मूत्र (Urine) में एचसीजी हार्मोन (HCG Hormone) का स्तर सबसे अधिक होता है। इसके साथ ही सुबह के समय Pregnancy Test Kit से Pregnancy Test करने पर परिणाम सटीक मिलता है।
ICan Pregnancy Test Kit me kya hota hai | i-Can Pregnancy Test Kit Contains in Hindi
i Can Pregnancy Test Kit में निम्न Items होती हैं-
1. One single use Pregnancy detection Strip Card - | प्रेगनेंसी टेस्ट परीक्षण स्ट्रीप कार्ड |
2. One Disposable Dropper - | डिस्पोजल ड्रॉपर |
3. Silica Gel / Desiccant - | नमी (Moisture) शोषक पदार्थ |
ICan Pregnancy Test Kit कैसे Store करें | How to store i-Can Pregnancy Test Kit In Hindi
सामान्यतया सभी Pregnancy Test Kit को 4 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर स्टोर करने का निर्देश दिया गया होता है। इसी प्रकार I Can Pregnancy Test Kit को भी 4° C से 30° C तापमान पर स्टोर (Store) करने का निर्देश दिया गया होता है। इससे कम या अधिक तापमान पर प्रेगनेंसी टेस्ट किट खराब हो सकता है और आपको सही प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट नही प्राप्त होगा।
I Can Pregnancy Test Kit Kaise Use Kare In Hindi | How to Use i-Can Pregnancy Test Kit In Hindi
i-Can Pregnancy Test Kit का इस्तेमाल निम्न तरीके से किया जाना चाहिए।
- सबसे पहले आपको अपना सुबह का पहला मूत्र (Urine) किसी साफ व सुखे पात्र या कन्टेनर में कलेक्ट करना है।
- अब प्रेगनेंसी किट के साथ दिए गए ड्रॉपर में मूत्र (Urine) को लेना है।
- इसके बाद दिए गए प्रेगनेंसी टेस्ट स्ट्रीप कार्ड पर बने ‘S’ वाले खाँचे में, ड्रॉपर में कलेक्ट मूत्र की तीन बूँद धीरे-धीरे डालेंगे।
- इसके बाद Urine Pregnancy Test के सटीक परिणाम के लिए 5 मिनट तक प्रतिक्षा करेंगे।
- अब Pregnancy Test Card Strip पर बनें ‘C’ व ‘T’ वाले बिन्दू पर नजर डालें।
ICan Pregnancy Test Kit me C, T aur S kya hai | Ican Pregnancy Test Kit Results
i-can प्रेगनेंसी टेस्ट किट में C, T और S क्रमश: C – कन्ट्रोल लाइन (Control Line), T – टेस्ट लाइन (Test Line) और S – यूरिन सेंपल (Urine Sample) को दर्शाता है। इसमें C और T प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट को दर्शाता है और S , उस खाँचे को दर्शाता है जहाँ पर मूत्र (Urine) की दों से तीन बूँदे, ड्रॉपर की सहायता से डालनी होती है।
I-can Pregnancy Test Kit Results के लिए नीचे दिए गए निर्देश के अनुसार अपने प्रेगनेंसी की जाँच करेंगे।
आई कैन प्रेगनेंसी किट में एक लाइन का मतलब | Negative Result In ICan Pregnancy Test Kit In Hindi
यदि Pregnancy Test Kit कार्ड पर ‘T’ वाले ऑप्शन में एक गुलाबी रेखा (One Pink Line) आती है, तो इसका मतलब होता है कि Pregnancy Test Result Negative आया है अर्थात् आप गर्भवती (Pregnant) नहीं हैं।
आई कैन प्रेगनेंसी किट में दो पिंक लाइन का मतलब | Positive Result In Pregnancy Test Kit In Hindi
i-can प्रेगनेंसी टेस्ट किट Strip Card पर T व C वाले ऑप्शन में, यदि दों गुलाबी रेखा (Two Pink Line) दिखाई देती है, तो इसका मतलब होता है कि Pregnancy Test Result Positive आया है अर्थात आप गर्भवती हैं।
आई कैन प्रेगनेंसी किट में हल्की लाइन का मतलब | Pregnancy Test Kit One Faint Line In Hindi
यदि Pregnancy Test Kit में एक लाइन गहरी गुलाबी रंग (Dark Pink Line) और दूसरी लाइन हल्की गुलाबी रंग (Light Pink Line) की दिखाई देती है, तो इसका मतलब भी यही होता है कि आपका प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव है, अर्थात् आप गर्भवती (Pregnant) हैं।
बेहतर पुष्टि के लिए आप 2 से 3 दिन बाद दोबारा Pregnancy Test Kit से अपने गर्भावस्था की जाँच कर सकती हैं, क्योंकि कभी-कभी महिला शरीर में एचसीजी हॉर्मोन स्तर (HCG Hormone Level) प्रेगनेंसी के शरुवाती दिनों में कुछ कम होता है और धीरे-धीरे बढ़ता है।
यदि इसके बाद भी Pregnancy Test Kit में एक गहरी और दूसरी हल्की लाइन ही दिखाई देती है, तो किसी योग्य महिला डॉक्टर या गायनेकोलॉजिस्ट (Gynecologist) से जरूर मिलें।
आई कैन प्रेगनेंसी टेस्ट किट में कोई लाइन नहीं आने का मतलब | Invalid Result in Pregnancy Test Kit In Hindi
यदि i-Can Pregnancy Test Kit में कोई भी रेखा नहीं आती है, तो इसका मतलब है कि Pregnancy Test Kit सही नही है, अर्थात् i-can प्रेगनेंसी किट इनवैलिड रिजल्ट (Invalid Result) बता रहा है। प्रेगनेंसी किट द्वारा इनवैलिड रिजल्ट आने पर आपको दोबारा नए प्रेगनेंसी टेस्ट किट से, उसमें दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार अपना Pregnancy Test करना चाहिए।
घर पर प्रेगनेंसी जांच पॉजिटिव या निगेटिव आने पर क्या करें | Pregnancy test at Home In Hindi
घर पर यदि प्रेगनेंसी टेस्ट किट से परीक्षण करने पर, आपका प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव या निगेटीव आता है, तो प्रेगनेंसी टेस्ट करने के बाद किसी योग्य महिला डॉक्टर या अपने गायनेकोलॉजिस्ट (Gynecologist) से जरूर परामर्श लेना चाहिए, जिससे आपको उचित मार्गदर्शन व उपचार मिल सके।
वैसे तो पिरीयड मिस होने के अन्य कारण भी हो सकते हैं- जैसे
- हार्मोन्स के असंतुलन के कारण (Hormonal Imbalance)
- अधिक तनाग्रस्त रहने के कारण
- खान-पान का सही नही होने के कारण
- कभी-कभी दवाईयों के अधिक सेवन के कारण
- थायराइड या पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) के कारण
ऐसे किसी भी तरह की संदेह या अनुभुति होने की स्थिति में, किसी योग्य महिला डॉक्टर से जरूर परामर्श लें।
आपको हमारा यह लेख कैसा लगा, अपनी प्रतिक्रिया हमें Comment Box में जरूर दें। यदि आपका कोई सुझाव या प्रश्न है तो आप हमें email भी कर सकते हैं, और साथ ही आप हमें अन्य Social Media हैंडल्स पर भी Follow कर सकते हैं, जिनका लिंक आपको नीचे Contact Us में मिल जाएगा।
धन्यवाद ! ….
यह भी पढ़ें :-
जानिए, प्रेग्नेंसी टेस्ट के घरेलू नुस्खें क्या-क्या हैं, पूरी जानकारी।
प्रेगा न्यूज प्रेग्नेंसी कीट का Use कब और कैसे करते हैं, यह कैसे काम करती है, जानें पूरी जानकारी
मेडिक्लेम कार्ड क्या होता है और इसका कैसे उपयोग किया जाता है, जानें पूरी जानकारी।
Black Fungus kya hai इसके लक्षण और रोकथाम के क्या उपाय हैं
Yellow Fungus क्या है, इसके लक्षण व बचाव के उपाय क्या हैं
बच्चों में Post COVID Syndrome क्या है और इसके लक्षण व बचाव के क्या-क्या उपाय है