क्या प्रेगनेंसी में Covid19 Vaccine पूरी तरह से सुरक्षित है | Is Covid19 Vaccine safe in Pregnancy In Hindi
क्या प्रेगनेंसी में Covid19 Vaccine सुरक्षित है | Is Covid19 Vaccine Safe in Pregnancy in Hindi
इस लेख में हम जानेंगे कि प्रेगनेंसी में Covid19 Vaccine सुरक्षित है या नहीं, क्या प्रेगनेंसी की प्लानिंग कर रहे माता-पिता कोविड19 वैक्सीन ले सकते हैं, या दूध पिलाने वाली मां कोविड19 वैक्सीन ले सकती है या नहीं। आइए इन सभी बिन्दूओं पर विस्तार से जानकारी प्रात करते हैं।
ऐसे में जब हम Pregnancy Planning या Baby Planning के बारे में सोचते हैं या यदि हमारी किसी तरह की Pregnancy का ईलाज (Treatment) चल रहा है तो हम एक बार यह जरूर सोचने लगते है कि क्या Pregnancy Planning के समय COVID-19 Vaccine ले सकते हैं या नहीं और यदि वैक्सीन लगवा लेते हैं तो यह Pregnancy Planning के लिए कितना सुरक्षित है? तो आइए जानते है-
क्या महिलाएँ Pregnancy Planning के समय COVID-19 Vaccine ले सकती हैं या नहीं ?
जब कभी भी Pregnancy Planning या Baby Planning की बात होती है तो कोई भी बच्चे को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहता है और जब बात कोरोना महामारी की है, जिसका दुष्प्रभाव पुरे विश्व में देखा जा सकता है। ऐसे में हर कोई उन सभी सावधानियों व उपायों की जानकारी प्राप्त करने पर्यास करता है जिससे भविष्य में माँ व बच्चे के लिए कोई परेशानी ना हो और दोनों स्वस्थ रहें।
COVID-19 Vaccine को फिलहाल गर्भवती महिलाओं व 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए मना किया गया है क्योंकि इस पर अभी वैक्सीन ट्रॉयल में है और पर्याप्त Vaccine परीक्षण के बाद ही केन्द्र सरकार की तरफ से इस पर कुछ फैसला आ सकता है।
Pregnancy में महिलाओं को कोरोना COVID संक्रमण का खतरा और भी बढ़ जाता है क्योंकि इस अवस्था में आम दिनों की अपेक्षा महिलाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) कम होती है। यदि कोई गर्भवती महिला कोरोना COVID संक्रमित हो जाती है और प्रसव (Delivery) से पहले यदि उसकी स्थिति ज्यादा खराब हो जाती है तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर्स द्वारा समय से पहले ही Premature Delivery कराना पड़ता है जिससे बच्चे के लिए भी खतरा हो सकता है।
यदि आप Pregnancy Planning या बच्चे के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बेझिझक होकर COVID-19 Vaccine ले लेना चाहिए क्योंकि Vaccine की दोनों डोज लेने के बाद आप सुरक्षित हो जाएँगे और जब आप सुरक्षित होंगे तभी तो Baby भी सुरक्षित होगा। COVID-19 Vaccine लेने से आपके फर्टिलिटी (Fertility) या Baby Conceive करने में कोई बाधा नहीं आती है।
COVID-19 Vaccine के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है, आप चाहें तो Cowin पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट , उमंग ऐप (UMANG App) या आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu App) पर ऑनलाइन COVID-19 Vaccine के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या अपने नजदीकी कोविड सेंटर पर जाकर इसके लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
यह भी पढ़ें :-
कोरोना (COVID-19) Vaccine के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं, जानें पूरी जानकारी :-
क्या स्तनपान कराने वाली महिलाएँ COVID-19 Vaccine ले सकती हैं | is Covid19 Vaccine Safe for Lactating Women In Hindi
अब तक वे महिलाएँ जो बच्चों को स्तनपान करा रहीं थी, उनके लिए केन्द्र सरकार की तरफ से COVID-19 Vaccine लेने के लिए मंजूरी नहीं थी, लेकिन अब केन्द्र सरकार ने नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑफ वैक्सीनेशन एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ कोविड-19 (NEGVAC) की अनुशंसा (Recommendation) को स्वीकार कर लिया है।
केन्द्र सरकार की तरफ से सभी राज्यों को COVID-19 Vaccination को लेकर नई एडवाइजरी जारी हुई है, इसके अनुसार अब स्तनपान करा रही सभी माताओं (लैक्टेटिव मदर्स) को COVID-19 Vaccine लगवाने की मंजूरी मिल गई है।
इस प्रकार उन माताओं को, जो अपने शिशु को स्तनपान करा रहीं है, COVID-19 Vaccine को लेकर सारे संदेह दूर हो गए हैं और सभी Lactating Women अब अपना COVID-19 Vaccination करा सकेंगी।
यह भी पढ़ें :-
गर्भवती महिलाओं के लिए COVID-19 Vaccine कितना सुरक्षित है?
कोरोना की इस वैश्विक महामारी (Global Pandemic) के बीच गर्भवती महिलाओं को अपना विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है क्योंकि अभी फिलहाल केन्द्र सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए COVID-19 Vaccine लेने की मंजूरी नहीं मिल सकी है, इसका मुख्य कारण गर्भवती महिलाओं पर COVID-19 Vaccine के सुरक्षा व प्रभाव को लेकर पर्याप्त आँकड़ों की कमी है।
कोरोना की यह वैश्विक महामारी नई है और इससे बचाव के लिए बनाई गई Vaccine भी नई है साथ ही किसी भी Vaccine परीक्षण के शुरूवाती दौर मे गर्भवती महिलाओं को शामिल नहीं किया जाता है क्योंकि इस अवस्था में यह माँ और बच्चे के लिए जोखिम भरा हो सकता है और नैतिक दृष्टी से भी ठीक नही है।
हालांकि, इसका कोई ठोस प्रमाण नही मिला है कि COVID-19 Vaccine से Pregnant महिला या बच्चे को किसी प्रकार का जोखिम है, लेकिन गर्भवती महिलाओं को लेकर COVID-19 Vaccine का जब तक सफल परीक्षण नही हो जाता, गर्भवती महिलाओं व परिजन आदि को भारत सरकार की नोवल कोरोनावायरस (COVID-19) गाइ़ड लाइन्स का पालन करना चाहिए।
यह भी पढ़ें :-
कोरोना (COVID-19) संक्रमण से बचाव के उपाय :-
कोरोना (COVID-19) संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय COVID-19 Vaccination है, लेकिन इसके बाद भी हमें जरूरी ऐहतियात तो बरतनें ही पड़ेंगे, क्योंकि कोरोना की यह वैश्विक महामारी नई है और वैक्सीन भी नया है।
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करके हम कोरोनावायरस (COVID-19) संक्रमण को फैलने से काफी हद तक रोक सकते हैं, जो कि निम्न प्रकार है –
- जब आपके हाथ स्पष्ट रूप से गन्दे न हों, तब भी अपने हाथों को एल्कोहल आधारित किसी हैंडवॉश या साबुन से अच्छी तरह से बार-बार धोते रहना चाहिए।
- हमेशा खांसते या छींकते समय अपना मुंह व नाक को रूमाल या टिशू से जरूर ढकना चाहिए।
- प्रयोग के तुरन्त बाद टिशू को किसी बन्द डिब्बे में डाल देना चाहिए।
- भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जानें से हमेशा बचना चाहिए।
- यदि आपको खांसी, बुखार या सांस लेने में कोई कठिनाई हो तो तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए।
- मास्क का प्रयोग करना चाहिए और अपने मुंह, आँख या नाक को बार-बार नहीं छूना चाहिए।
- यदि आपको खाँसी व बुखार का अनुभव हो रहा है तो किसी के सम्पर्क में ना आयें।
- हमेशा सोशल डीस्टैंसिंग (6 फीट की दूरी) का पालन करें।
इन सबके अलावा व्यक्ति को सन्तुलित व पौष्टिक आहार लेना चाहिए और रोजाना आवश्यक योगाभ्यास भी जरूर करना चाहिए, जिससे शरीर की Immunity (रोग प्रतिरोधक क्षमता) का विकास हो।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को COVID-19 Vaccine लेना अति आवश्यक है, क्योंकि यह कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) को बनाए रखने में मदद करता है। भारत में COVID-19 Vaccination जनवरी 2021 से लगातार जारी है।
भारत में COVID-19 Vaccine को अभी फिलहाल गर्भवती महिलाओं के लिए मंजूरी नहीं मिल सकी है, क्योंकि गर्भवती महिलाओं पर COVID-19 Vaccine का परीक्षण अभी चल रहा है लेकिन तब तक जिन्हें COVID-19 Vaccine लेने के लिए मंजूरी मिल चुकी है, वे सभी लोग कोरोना COVID-19 Vaccine के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर निर्धारित दिनांक में COVID सेंटर पहँचें और अपना COVID-19 Vaccine की दोनों डोज जरूर लें; साथ ही वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी आपको ऊपर बताए गए COVID-19 Guide Lines का पालन करना चाहिए।
इस प्रकार आप कोरोना संक्रमण से अपनी सुरक्षा के साथ-साथ अपने परिवार व समाज की भी सुरक्षा कर सकते हैं।
आपको हमारा यह लेख कैसा लगा, अपनी प्रतिक्रिया हमें Comment Box में जरूर दें। यदि आपका कोई सुझाव या प्रश्न है तो आप हमें email भी कर सकते हैं, और साथ ही आप हमें अन्य Social Media हैंडल्स पर भी Follow कर सकते हैं, जिनका लिंक आपको नीचे Contact Us में मिल जाएगा।
धन्यवाद ! ….
इसे भी जरूर पढ़ें :-
Black Fungus kya hai इसके लक्षण और रोकथाम के क्या उपाय हैं
Yellow Fungus क्या है, इसके लक्षण व बचाव के उपाय क्या हैं
बच्चों में Post COVID Syndrome क्या है और इसके लक्षण व बचाव के क्या-क्या उपाय हैं ?
Pregnant Women के लिए Hospital Bag Checklist को यहाँ से ऑनलाइन ऑर्डर करें।